CGPSC घोटाले पर BJYM प्रमुख तेजस्वी सूर्य का बयान
राष्ट्रीय अध्यक्ष BJYM का रायपुर दौरा
आज राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य का आगमन हुआ, CGPSC घोटाले पर BJYM प्रमुख तेजस्वी सूर्य, का बयान राष्ट्रीय अध्यक्ष BJYM का रायपुर दौरा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत राउत नाचा से किया, दोपहर में तेजस्वी सूर्या में सभी मंडल अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक! में सीएम हाउस में इस बार भाजपा को लाने का संकल्प लिया।
युवाओं को न्याय दिलाने के लिए पीएससी घोटाले की चर्चा को लेकर उन्होंने बताया की जहां जहां भाजपा का शासन है इस तरह का किसी प्रकार का कोई घोटाला नहीं है लेकिन जहां दूसरे लोग है वहां ये बातें आनी ही आनी है। इसराइल और हमास को लेकर भी उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने साफ कहा की हमास एक आतंकवादी समर्थन है और भारत किसी प्रकार से आतंकवादियों का समर्थन नहीं करता है इसकी कठोर निंदा करते हैं ।
लेकिन कोई लोग इसकी निंदा भी नहीं कर पा रहें हैं क्योंकि उन्हें अपना वोट बैंक बचाना है।
CGPSC BJYM CHIEF सूर्या तेजस्वी के द्वारा ये भी बताया की प्रदेश के युवाओं ने सबसे ज्यादा नुकसान पिछले ५ सालों में ही सहा है, आने वाल चुनाव में प्रदेश का युवा देख रहा है इस पर भी चर्चा होगी और निश्चित तौर पर सरकारें भी ऊनी हिस्सेदारी बढ़ेगी, महादेव ऐप के बारे में भी बातें हुई तो उन्होंने कहा की जिसकी भी हो गलती किसी भी स्तर का वो आदमी हो चाहे राज्य स्तर चाहे राष्ट्रीय स्तर उस बख्शा नहीं जाएगा । मोदी सरकार पूरे जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है