फरार आरोपियों एवं वारंटियों की अभियान स्तर पर धरपकड़ जारी है ।
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों एवं वारंटियों की अभियान स्तर पर धरपकड़ जारी है ।
Raigarh NEWS: इसी क्रम में आज 23.02.2024 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के फरार 04 वारंटी- (1) गिरिराज सिदार पिता ने गुरु सुधार उम्र 35 साल निवासी कुकुर्दा (2) संतराम उरांव पिता आनंद राम उरांव उम्र 35 साल निवासी लामीदरहा कोसमघाट (3) नारायण राठिया पिता ठाकुर राठिया उम्र 30 साल निवासी नवापारा (4) राजाराम खलखो पिता घनश्याम खलखो 50 साल गोवर्धनपुर रायगढ़ को हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।
Raigarh NEWS: वारंटी राजाराम खलखो और गिरिराज सिदार आबकारी एक्ट तथा नारायण राठिया और संतराम उरांव मारपीट मामले के आरोपी रहे हैं । इनके न्यायालय पेशी पर नहीं आने पर इनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसके परिपालन में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । वारंटियों की पतासाजी में प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, आरक्षक चन्द्रकुमार बंजारे ,नन्दकुमार पैकारा ,आरक्षक शैलेन्द्र पैकरा और रंजीत भगत की अहम भूमिका रही है ।