नई दिल्लीः छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर हमले के बाद आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर अब देशभर में सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी नेताओं का इस बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने छतरपुर मामले को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने एक्स पर बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा कि मैं मोहन यादव ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार कार्य करूंगा।’
मैं मोहन यादव ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं… pic.twitter.com/eZyJqcY9Rv
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 23, 2024