Chhattisgarh news: कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में दर्ज हुए भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले वापस लिए जाएंगे…

Chhattisgarh news: कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में दर्ज हुए भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले वापस लिए जाएंगे...

रायपुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक आंदोलन से संबंधित भाजपा नेताओं के खिलाफ लगे प्रकरण जल्द ही वापस लिए जाएंगे। इस मामले पर गृह मंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक भी हो चुकी है। यह सभी प्रकरण कांग्रेस सरकार के समय भाजपा नेताओं के खिलाफ लगे हुए हैं।

इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कांग्रेस सरकार में अपराधियों पर केस दर्ज हुए है। बदले की भावना से कांग्रेस सरकार काम नहीं की। बल्कि आज भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

Chhattisgarh News: आपको बता दें कि मिली जानकारी अनुसार विभिन्न जिलों से प्राप्त विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित 137 दर्ज प्रकरणों में से 46 प्रकरणों की समीक्षा की गई है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा BJP नेताओं को कांग्रेस सरकार ने झूठे केस में फंसाया। BJP कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार ने टारगेट किया। मंत्रीमंडलीय उप समिति के विचारों पर राज्य सरकार जल्द निर्णय लेगी।

Chhattisgarh News गौरतलब है कि 2019 में भी इसी तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज केस वापस लिए गए थे। तत्कालीन गृहमंत्री की अध्यक्षता में गठित उपसमिति ने सभी कलेक्टरों और एसपी से 15 दिन में राजनीतिक प्रकरणों से जुड़े मामलों की जानकारी मांगी थी। सभी मामलों को उपसमिति के सामने रखा गया था, उसके बाद ही खात्मा करने पर निर्णय लिया गया था। इसी प्रक्रिया को भाजपा सरकार अब अपने नेताओं के लिए दोहराने जा रही है।

यह भी पढ़ें निकाय चुनाव से पहले Chhattisgarh में नगर अध्यक्षों के अधिकारों में कटौती, गर्म हुआ सियासी पारा

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर