CISF Jawan Died: सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बनियागांव में एक CISF के जवान की अचानक संदीग्ध रूप से मौत हो गई।
CISF Jawan Died: कोंडागांव शहर कोतवाली अंतर्गत बनियागांव में एक सीआईएसएफ जवान की अचानक और रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. उन्होंने मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जालम सिंह नेताम (35) के पिता संपत सिंह नेताम मूलतः बनियागांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह बनियागांव के ही रहने वाले हैं. दिल्ली मेट्रो में सीआईएसएफ जमान के रूप में प्रकाशित।
दिवंगत जवान जालम सिंह 60 दिन की छुट्टी के बाद अपने घर बनियागांव लौटे थे. आज सुबह जब वह अपने नये घर में पानी डाल रहा था तो उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गया. परिजन तुरंत जयराम सिंह को जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना के आधार पर कोतवाली कोंडागांव सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.