Citizen Chhattisgarh BJP : भाजपा नेता ने राजतिलक की तैयारी पर दिया बड़ा बयान कही ये बात?

BJP CM Face

Citizen Chhattisgarh BJP : राजतिलक की तैयारी पर भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा -हम गंगाजल की कसम खाने वाले नहीं…?’

Citizen Chhattisgarh BJP : रायपुर। छत्तीसगढ़ में BJP की वापसी हो चुकी है। प्रदेश में करारी मात देकर BJP ने भापी मतों के साथ सत्ता हासिल की है। वहीं, अब सत्ता में आती ही BJP एक्शन मोड पर आ गई है। प्रदेश में अवैध कब्जों पर की जारी बुलडोजर कार्रवाई पर BJP नेता राजेश मूणत का बयान सामने आया है।

BJP नेता राजेश मूणत का कहना है, कि शहर विकसित होना चाहिए। BJP नेता ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी थी, वे काम क्यों नहीं कर पाए..? उन अधिकारियों के लिए चिंता का विषय। लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रहना चाहिए। चौराहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होता था। माताएं बहनों को कमेंट किए जाते थे। हमने विपक्ष में रहते भी पूर्व की सरकार को सचेत किया था। ये अवैध धंधे किसके संरक्षण में चल रहे थे?

राजतिलक की तैयारी वाले पोस्टर पर राजेश मूणत ने कहा, कि राजतिलक की तैयारी करनी है.. हमारी सरकार आ गई है। हम गंगाजल की कसम खाने वाले नहीं। हम कर के दिखाने वाले लोग है। वरहीं, कांग्रेस के भविष्य को लेकर राजेश मूणत ने कहा, कि कांग्रेस में अब बंटवारे को लेकर लड़ाई होगी। चौपाटी प्रदर्शन पर हाई कोर्ट के फैसले के बाद एक्शन लेने वाले सवाल पर मूणत ने कहा, कि सरकार और निगम की तरफ से क्या जवाब दिया गया देखेंगे। किस चीज की जल्दी थी..? इतने बड़े पद बैठे हैं, नियम कानून कायदे सबके लिए है। हमने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास होगा। Citizen Chhattisgarh BJP

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर