Citizen Chhttisgarh : पुलिस के मुताबिक युवती के शरीर पर मिले चोट के निशानों के आधार पर एक्सिडेंटल व ब्लाइंड मर्डर मान कर चल रही है, वही फॉरेसिंक एक्सपर्ट की एक यूनिट भी बलरामपुर पहुँची है…
Citizen Chhttisgarh : बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आवराझरिया घाट में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले के दो पहलुओं पर जांच कर रही है, पुलिस के मुताबिक युवती के शरीर पर मिले चोट के निशानों के आधार पर एक्सिडेंटल व ब्लाइंड मर्डर मान Car चल रही है, वही फॉरेसिंक एक्सपर्ट की एक यूनिट भी बलरामपुर पहुँची है, जिसकी मौजूदगी में मृत युवती का पोस्टमार्टम किया गया है।
Citizen Chhttisgarh : दरअसल बलरामपुर से होकर गुजरने वाली एनएच 43 छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ती है, यहां आवराझरिया घाट पर संन्दिग्ध परिस्तिथि में सड़क के बीचो -बीच युवती की लाश मिली थी, जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर बलरामपुर कोतवाली पुलिस पहुँची थी, Police ने युवती के पास बरामद की हुई पर्स के आधार पर उसकी शिनाख्त अम्बिकापुर निवासी पूजा देवांगन के रूप में की थी। इसके साथ ही Police को कई बैंकों के 7 एटीएम एक ब्लैंक चेक व 5 हजार 70 रुपये मिले थे।
Citizen Chhttisgarh : मृत युवती के सम्बंध में प्रथम दृष्टया पुलिस को यह जानकारी हाथ लगी कि युवती अम्बिकापुर में ही एक निजी कंसल्टेंसी में रिसेप्शनिस्ट थी। वहीं पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना देने के साथ ही युवती के शव को जिला अस्पताल के मर्च्युरी में शिफ्ट किया था और अब फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की मौजूदगी में युवती का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वही फोरेंसिक एक्सपर्ट के द्वारा घटनास्थल का भी बारीकी से मुआयना किया गया। पुलिस के आलाधिकारियों के मुताबिक Police इस मामले की जांच दो पहलुओं पर कर रही है इसके अलावा Police पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ाने की बात कह रही है।