Citizen Chhattisgarh : बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक नहीं लगा जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे में बस का सामने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व आरटीओ के फिटनेस प्रमाण पत्र देने पर भी सवाल उठ रहा है क्योंकि कांच टूट गया है।
Citizen Chhattisgarh : राजिम। छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज मतदान कर्मी रवाना किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मतदान कर्मियों को लेकर रवाना हुई बस बारुका नाका के पास सड़क हादसे का शिकार हो गयी। बस में राजिम विधानसभा के 06 पोलिंग बूथ के कुल 36 कर्मचारी मौजूद थे, पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मी के अलावा पुलिस के जवान भी बस में मौजूद थे। हालांकि बस में सवार सभी लोगों की जान बाल बाल बच गयी है। घटना के करीब दो घण्टे बाद में मतदान दल अपनी पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुआ, जिला प्रशासन ने एक अतिरिक्त बस को भेजा।
Citizen Chhattisgarh : बस में बैठे मतदान कर्मियों ने बताया कि सामने पिकअप जा रही थी, जिसमे टेंट सामग्री भरी हुई थी उससे जा टकरायी। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक नहीं लगा जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे में बस का सामने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व उसका कांच टूट गया, जिससे आरटीओ के फिटनेस प्रमाण पत्र देने पर भी सवाल उठ रहा है।
Citizen Chhattisgarh : आपको बता दें कि शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को सामग्रियों का वितरण कर दिया गया है। इसी के साथ मतदान दल भी अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना भी हो गए हैं । आज रात को सभी मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केंद्र में ही रहेंगे और कल सुबह मतदान की प्रक्रिया समय में शुरू करेंगे ।