Citizen Chhattisgarh : चुनाव में ड्यूटी निभाने जम्मू कश्मीर से भिलाई पहुंचे जवान, कमांडर ने कहा छत्तीसगढ़ बहुत खूबसूरत है
Citizen Chhattisgarh :: इलेक्शन चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का शांतिपूर्ण चुनाव करने की जिम्मेदारी देश की पैरामिलिट्री फोर्स के कंधों पर होती है। देश की सीमाओं और राज्यों की आंतरिक सुरक्षा में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स की कई कंपनी इन दिनों छत्तीसगढ़ आई है। पर छत्तीसगढ़ आने के पहले इनमें कंपनियों के अधिकारी और जवानों के मन में छत्तीसगढ़ की कुछ अलग ही तस्वीर थी पर यहां आने के बाद उन्होंने जब छत्तीसगढ़ को और यहां के लोगों को करीब से देखा तो छत्तीसगढ़ को लेकर उनके विचार ही बदल गए।