भर्ती हेतु दावा आपत्ति 9 अक्टूबर तक आमंत्रित…

सारंगढ़ बिलाईगढ़,  कायार्लय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा की स्थापना में अंतर्गत साामान्य स्थापना, कोर्ट मैनेजर अमला एवं आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के रिक्त पदों हेतु आवदेन पत्र आमंत्रित किया गया था।

सामान्य स्थापना के अंतर्गत स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 1 पद, स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 12 पद एवं कोर्ट मैनेजर अमला हेतु शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर) संविदा के 1 पद की भर्ती हेतु अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की स्कूटनी उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की पृथक-पृथक सूची जारी किया गया है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी जिला न्यायालय जांजगीर के वेबसाईट https://janjgir.dcourts.gov.in पर कर सकते है। उक्त पदों हेतु आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो अपात्र की श्रेणी में है, अपनी पात्रता के संबंध में वैध दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति सहित स्वंय उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से 09-10-2024 के कार्यालयीन समय 05 बजे तक अपना दावा, आपत्ति कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है किसी अन्य माध्यम से एवं निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदन मान्य नहीं होगा। बिना वैध दस्तावेज के अथवा नियत तिथी के पश्चात् प्राप्त दावा, आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा और उन्हे अनर्ह माना जाएगा।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर