अचानक बिगड़ी बिहार CM नीतीश कुमार की तबियत Health खराब होने की वजह से PM Modi के नामांकन रैली में नहीं होंगे शामिल…

नीतीश कुमार CM Nitish Kumar Health

अचानक बिगड़ी बिहार CM नीतीश कुमार की तबियत Health खराब होने की वजह से PM Modi के नामांकन रैली में नहीं होंगे शामिल…

पटना: CM Nitish Kumar लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार से एक चिंताजनक खबर सामने आई है l खबर है कि सीएम नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई है l बताया जा रहा है कि उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है l इस संबंध में सीएमओ की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें ये बताया गया है कि ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं जिसके चलते उनके आज के सभी दौरे रद्द कर दिए गए हैं l” बता दें कि आज सीएम नी​तीश कुमार पीएम मोदी के नामांकन रैली और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे l

CM Nitish Kumar: मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार लोकसभा 2024 के लिए मैराथन दौरा कर रहे हैं l माना जा रहा है कि लगातार दौरे के चलते ही वे थकान महसूस कर रहे हैं l फिलहाल उन्हें सीएम हाउस में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है l वहीं, सीएमओ की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर मर्माहत हैं l मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना विशेष विमान से लाया जायेगा l उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा l

सुशील मोदी के निधन से अपूरणीय क्षति

मुख्यमंत्री ने उनकी धर्मपत्नी जेसिस जार्ज से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी l मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है l वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे l उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया l मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं l मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है l उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है l ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें l

यह भी पढ़ें ड्रिंक एंड ड्राइव: प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की हुई ट्रक का ड्राइवर मिला शराब सेवन किया हुआ…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर