CM Sai Odisha Public Meetings: सीएम विष्णुदेव साय कल दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे…

CM Sai Odisha Public Meetings

CM Sai Odisha Public Meetings: सीएम विष्णुदेव साय कल दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे…

रायपुर : CM Sai Odisha Public Meetings: देश में जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव का माहौल है, तो उड़ीसा में लोकसभा के साथ-साथ विधासनभा चुनाव भी होने वाली है। उड़ीसा में 13 और 20 मई को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। उड़ीसा में होने वाले विधासनभा चुनाव से पहले भाजपा के कई बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। भाजपा के दिग्गज नेता लगातार जनता से रूबरू होकर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की बात कह रहे हैं।

उड़ीसा दौरे पर रहेंगे सीएम साय

CM Sai Odisha Public Meetings: भाजपा के दिग्गज नेताओं के दौरों के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी उड़ीसा दौरे पर जा रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय कल यानी बुधवार को उड़ीसा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय दो बड़ी विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम साय उड़ीसा के नबरंगपुर के कोटपाड़ा और उमरकोट में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।

Read More

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर