कलेक्टर-SP की बैठक : CM साय ने कलेक्टर-SP की बैठक में दिखाए कड़े तेवर, कहा- योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों के कलेक्टर और SP को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

रायपुर। मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों को कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम ने कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं. इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें. किसी भी जिले से अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांफ्रेंस बाद किया एक्स पोस्ट –

किसी भी जिले में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई। पुलिस और प्रशासन के कामों पर है मेरी सीधी नजर।

आज निवास कार्यालय में सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन को योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरतने, किसानों को… pic.twitter.com/DanIL6rvlr

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) March 13, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लाए तेजी

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में कई लोगों को का लाभ नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए. सीएम ने कहा कि ध्यान रखें बैंक से राशि आहरण के लिए हितग्राहियों को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े.

अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए – सीएम साय

रायपुर। सीएम साय ने इस दौरान प्रदेश के विभन्न जिलों में हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षकों को फटकार लगाई और गुंडागर्दी और अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर