ओडिशा पहुंचे सीएम विष्णु देव साय का बड़ा दावा बोले प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार..!
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विष्णु देव साय कहते हैं, l छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद से मैं ओडिशा और झारखंड में प्रचार कर रहा हूं l आज प्रचार का चौथा दिन है और ओडिशा में बहुत अच्छा माहौल है। मुझे विश्वास है कि भाजपा की सरकार बनेगी l” ओडिशा में सरकार और पार्टी यहां अधिकतम लोकसभा सीटें भी जीतेगी l”
#WATCH | Balisankara, Odisha | Chhattisgarh CM & BJP leader Vishnu Deo Sai says, "I have been campaigning in Odisha and Jharkhand after elections concluded in Chhattisgarh. Today is the fourth day of campaigning, and there is a very good atmosphere in Odisha. I am confident that… pic.twitter.com/3DGFQQLwBt
— ANI (@ANI) May 16, 2024
यह भी पढ़ें रायगढ़ कयाघाट में भारी मात्रा में बीयर और शराब जब्त, दो युवक गिरफ्तार