मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्म आधारित आरक्षण पर कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्म आधारित आरक्षण पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है। आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए साय ने कहा कि हाईकोर्ट का निर्णय धर्म आधारित वोट बैंक की राजनीति करने वालों के लिए एक सबक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन लगातार संविधान की हत्या की साजिश कर रही है।
धर्म आधारित आरक्षण का भारतीय संविधान में कोई स्थान नहीं है। गौरतलब है कि कल कलकत्ता उच्च न्यायालय ने वर्ष दो हजार दस के बाद पश्चिम बंगाल में जारी किए गए धर्म आधारित सभी ओबीसी प्रमाण पत्रों को रद्द करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें आरटीई में ड्राप आउट करने वाले बच्चों का राज्य सरकार कराएगी सर्वे…