एबीवीटीपीएस मड़वा में कम्युनिटी हाॅल लोकार्पित…

एबीवीटीपीएस मड़वा में कम्युनिटी हाॅल लोकार्पित...

एबीवीटीपीएस मड़वा में कम्युनिटी हाॅल लोकार्पित…

जांजगीर। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा के सीनियर क्लब परिसर में कम्युनिटी हाॅल का लोकार्पण छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके. कटियार द्वारा किया गया। प्रबंध निदेशक अपने तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन मड़वा विद्युत संयंत्र पहुंचे हुए थे।


कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने प्रबंध निदेशक का आभार जताते हुए कहा कि कम्युनिटी हाॅल लोकार्पित होने के साथ ही काॅलोनीवासियों को अपने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को पूर्ण करने के लिए सहूलियतें होंगी। उन्होंने कहा कि यह एक बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे आज पूरा कर लिया गया है। श्री बंजारा ने प्रबंध निदेशक के समक्ष श्रम कल्याण केंद्र के मरम्मत एवं सुधार का प्रस्ताव रखा, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक की धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा कटियार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव एवं श्रीमती रूबी श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसडी द्विवेदी, भरत गड़पाले, आरके साव और एन. लकरा, अधीक्षण अभियंता वायके. पाटिये समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कम्युनिटी हाॅल की खासियतें

कम्युनिटी हाॅल 912 वर्गमीटर में बनाया गया है। इसमें वातानुकूलन की सुविधा दी गई है। महिला एवं पुरूषों के लिए दो अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। एक बड़ा हाॅल है, जिसमें करीब 400 कुर्सियां लगाई जा सकेंगी। इसके निर्माण में कुल लागत 1.34 करोड़ की आई है।

यह भी पढ़ें आर्म्स एक्ट के अपराध में कोतवाली पुलिस ने बलवा और तलवार के साथ 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

👤अमरीश सिंह राठौर जांजगीर से

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर