कांग्रेस ने पीडिया मुठभेड़ की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की…
बीजापुर के पीडिया में सुरक्षा बलो और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज रायपुर में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना की जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग की है। कांग्रेस ने ग्रामीणों के हवाले से दावा किया कि मारे गए सभी लोग नक्सली नहीं थे।
जबकि पुलिस का दावा था कि वे सभी नक्सली थे। ग्रामीणों के दावे के बाद प्रदेश कांग्रेस ने एक जांच दल का गठन किया था। जांच दल का संयोजक संतराम नेताम को बनाया गया। वहीं, विधायक इन्द्रशाह मंडावी, विक्रम मंडावी, जनकलाल ध्रुव, सावित्री मंडावी, रजनू नेताम, शंकर कुडियम और छविन्द्र कर्मा दल के सदस्य थे।
गौरतलब है कि दस मई को बीजापुर के पीडिया में हुए मुठभेड़ में बारह लोगो की मौत हो हुई थी और छह लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें बिलासपुर पुलिस ने प्रदेश के पहले “हेलमेट बैंक“ की शुरूआत की…