Congress Leader Resigned : कांग्रेस नेता ने दिया रिजाइन बतायी ये वजह करारी हार के बाद से ही कांग्रेस मै इस्तीफे का दौर शुरू

CG Congress position officers


Congress Leader Resigned : महंत रामसुंदर दास ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी थे महंत रामसुंदर दास

Congress Leader Resigned : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब असर दिखाई देने लगा है। रायपुर दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार महंत रामसुंदर दास ने दिया पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस ने उन्हें रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन हार से दुखी होकर उन्होंने अपनी प्रथमिकता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा गया है।

Congress Leader Resigned : उन्होंने पत्र में लिखा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बहुत ही विश्वास करके मुझे रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा का प्रत्यासी बनायें सभी कार्यकर्ताओं ने मनसा वाचा कर्मणा कार्य किये परन्तु परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा और प्रदेश में सबसे ज्यादा बोटों के अन्तर से इस सीट पर पराजय हुई। मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे रहा हूँ। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें।

Congress Leader Resigned Mahant Ramsundar Das resigned from Congress
Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर