सड़क हादसे में आरक्षक की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, ASI सहित 2 पुलिसकर्मी घायल….

सड़क हादसे

सड़क हादसे में आरक्षक की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, ASI सहित 2 पुलिसकर्मी घायल…

ब्रेकिंग कवर्धा:- कबीरधाम जिले में रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे में ग्राम हरिन छपरा के पास रविवार रात्रि को खड़ी ट्रक में टकरा जाने के कारण सड़क दुर्घटना में एक पुलिस आरक्षक की दर्दनाक मौत।


वही थोड़ी देर बाद उसी खड़ी ट्रक से एक और पुलिस वाहन के टकरा जाने से एक एएसआई और एक अन्य आरक्षक गंभीर रूप से घायल। बता दे की रोड में खड़ी एक ही ट्रक में दो बार हुआ हादसा। मृतक आरक्षक नेतराम धुर्वे पांडातराई थाना से अपने दो पहिया वाहन से घर जा रहा था कि रास्ते में खड़ी ट्रक में जा टकराया जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि वही घटना के बाद मौके पर पहुंची 112 और पुलिस पेट्रोलिग टीम के वाहन को पीछे से एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे पुलिस वाहन सामने खड़ी ट्रक में जा टकराई, जिससे वाहन में सवार ASI कौशल साहू और एक आरक्षक विजय घायल हो गए।

कवर्धा पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सल मामले को लेकर बड़ा बयान दिया, कहा छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की खात्मा करेंगे आपसी प्यार से…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर