दंतेवाड़ा ब्रेकिंग: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 15 नक्सलियों को किया गिरफ्तार…
डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की टीम की बड़ी सफलता सुरक्षा बलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से लगाए गए IED को किया बरामद मौक़े से भागते हुए 15 माओवादियों को घेराबंदी कर किया गया गिरफ़्तार सभी गिरफ़्तार माओवादी प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआईएम और उसके अग्र संगठन में कार्यरत हैं माओवादियों के क़ब्ज़े से आई.ई.डी., इलेक्ट्रीक वायर, डेटोनेटर, टिफिन, नक्सल पैम्पलेट पर्चे, साहित्य, पिठ्ठू बैंग, नक्सल वर्दी, सब्बल, फावड़ा एवं अन्य दैनिक उपयोग समान जप्त..