डिप्टी सीएम अरुण साव ने महापौर के बयान पर प्रतिक्रिया दी, “जिम्मेदारी से ना भागें, एजाज ढेबर…

डिप्टी सीएम अरुण साव ने महापौर के बयान पर प्रतिक्रिया दी, "जिम्मेदारी से ना भागें, एजाज ढेबर...

डिप्टी सीएम अरुण साव ने महापौर के बयान पर प्रतिक्रिया दी, “जिम्मेदारी से ना भागें, एजाज ढेबर…

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर के बयान पर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई हैl महापौर के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि एजाज ढेबर का इस्तीफा मांगा l डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जिम्मेदारी से ना भागे एजाज ढेबर l वहीं डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि 5 साल जनता के साथ कैसा अन्याय किया? l निर्वाचित जनप्रतिनिधि का यह बयान निंदनीय है l बता दें कि महापौर एजाज ढेबर ने सफाई व्यवस्था को लेकर यह बयान दिया था l प्रधानमंत्री को भी नगर निगम में बिठा दें तो भी यह समस्या खत्म नहीं होगी l

दरअसल, महापौर ने बीते दिनों अपने बयान में नगर निगम की समस्याओं को लेकर कहा ​था कि अगर यहां पीएम मोदी को भी बैठा दें तो भी यहां परेशानी बनी रहेगी l पानी साफ सफाई और बिजली ये समस्या अनवरत रहेगी l इसे कभी कोई खत्म नहीं कर सकता है l अगर ​नगर निगम की समस्या खत्म हो गई तो ये विभाग ही खत्म हो जाएगा l जन्म से लेकर मरन् तक ये नगर निगम काम करता हैl बता दें कि महापौर ने इन समस्याओं को लेकर दावा किया l

यह भी पढ़ें  सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने आत्महत्या की। सरकारी बन्दूक से मार ली खुद के सिर पर गोली…

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर