डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सल मामले को लेकर बड़ा बयान दिया, कहा छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की खात्मा करेंगे आपसी प्यार से…

नक्सलियों

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सल मामले को लेकर बड़ा बयान दिया, कहा छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की खात्मा करेंगे आपसी प्यार से…

छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज होने के बाद नक्सलियों के खिलाफ सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। विष्णुदेव साय सरकार के आने के बाद से 103 बाद अब तक सुरक्षा जवानों ने 103 नक्सली ढेर कर दिया है। वहीं, देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी ये स्पष्ट कहा है कि दो साल के भीतर छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा। इस बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सल मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार नक्सलियों के खात्मे का रास्ता एनकाउंटर करके नहीं, बल्कि बातचीत कर निकालना चाहती है। एनकाउंटर हमारी सरकार की रणनीति का 20 प्रतिशत भी हिस्सा नहीं है। उन्होंने बताया कि सारा अभियान सामाजिक पक्ष का है, पुनर्वास का है, विक्टिम रजिस्टर का है, आत्मसमर्पित नक्लियों का है। इसका परिणाम कुछ समय बाद दिखेगा। उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में बस्तर प्रवास पर जा रहा है, जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से मुलाकात और चर्चा होगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों के खात्मे के लिए तेज गति से काम कर रही है। आंकड़ों की बात करें तो जवानों ने पिछले 131 दिनों में 103 नक्सलियों को ढेर किया है। जबकि 250 से अधिक नक्सलियों ने लाल गलियारे को अलविदा कह दिया है।

गौरतलब हाल ही में अमित शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर से नक्सलवाद को समाप्त किया चाहे वह आंध्रप्रदेश हो, तेलंगाना हो, बिहार हो, झारखंड हो या मध्य प्रदेश हो। मैं कहकर जाता हूं कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दीजिए और दो साल दे दीजिए। छत्तीसगढ़ से हम नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे।’ गृह मंत्री ने कहा, ‘जब तक नक्सलवाद है तब तक आदिवासी भाई बहनों के लिए बिजली, स्कूल, राशन की दुकान देने में परेशानी हो रही है। जो भी नक्सली बचे हैं उनको कहता हूं कि सरेंडर हो जाओ, आपको फिर से प्रतिस्थापित करेंगे नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है। नक्सलवाद को हम समाप्त कर देंगे।’

यह भी पढ़ें विवादित सब-इन्स्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला.. इनकी जगह अब 370 पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती का आदेश…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर