Dhamtari news : माता-पिता के उड़े होश, रिश्ता टूटने से परेशान युवती ने ये कदम उठाया…

Dhamtari news : माता-पिता के उड़े होश, रिश्ता टूटने से परेशान युवती ने ये कदम उठाया…

Dhamtari news: माता-पिता के उड़े होश, रिश्ता टूटने से परेशान युवती ने ये कदम उठाया…

Dhamtari news : धमतरी में दो बार शादी का रिश्ता टूटने से परेशान होकर एक युवती ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली है। मरने से पहले युवती ने अपनी हथेली में लिखा की अपने मौत के लिए मै स्वंय जिम्मेदार हूं। वहीं शव का पोस्टमार्टम के बाद कुरूद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव निवासी 23 वर्षीय धनेश्वरी साहू ने बीए फाइनल तक की पढाई की थी।

Dhamtari news ऐसे में घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन दो बार उसकी शादी का रिश्ता टूट गया। जिससे युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। वहीं परेशान युवती ने अपने घर में जहर खा लिया जिसे इलाज के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर