District Education Officer : जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण…

District Education Officer : जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण...

District Education Officer : विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, अध्यापन व्यवस्था व समय पर शिक्षकों को उपस्थित होने के दिए निर्देश

District Education Officer : रायगढ़, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री के.के.स्वर्णकार के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह विकासखण्ड पुसौर, शासकीय माध्यमिक शाला एकताल विकास खण्ड पुसौर एवं शासकीय प्राथमिक शाला झारापारा (एकताल)विकासखण्ड पुसौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय शाला बोईरडीह एवं माध्यमिक शाला एकताल में शिक्षक दैनंदिनी पूर्ण न होना पाया गया जिसके लिए निर्देशित किया गया कि विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, नियमित अध्यापन व्यवस्था व Time पर शिक्षकों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया जिससे कि विद्यालयों में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालन हो सके। शासकीय प्राथमिक शाला झारापारा (एकताल)समय से पूर्व बंद पाया गया इस हेतु विद्यालय के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। जिले के समस्त विद्यालय के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय समय पर खुले एवं समय पर बंद हो साथ ही sabhi शिक्षकों को अपनी-अपनी शिक्षक दैनंदिनी तैयार कर निर्धारित अवधि में कोर्स पूर्ण करें।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर