Durg Police vehicle checking : दुर्ग पुलिस के द्वारा जिले भर में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान…

Durg Police vehicle checking : शाम 05 से 09 बजे तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग के समस्त थाना एवं चौकी

चाकूबाजी करने वाले, अड्डेबाजी करने वाले, मोडीफाइड स्लाइंसर वाहन आदि पर की गई सख़्त कार्यवाही। Durg Police vehicle checking :

Durg Police vehicle checking : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में प्रत्येक थाना/चौकी में शाम 5 से 9 बजे तक किया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान

Durg police vehicle checking : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में प्रत्येक थाना/चौकी में शाम 5 से 9 बजे तक किया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान।

कुल 226 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही, 38 से अधिक वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय किया जाएगा पेश। Durg Police vehicle checking :

कुल 226 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही, 38 से अधिक वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय किया जाएगा पेश। durg police vehicle checking :

Durg Police vehicle checking : 06 मोडिफाइड साइलेंसर बुलेट पर कार्यवाही कर साइलेंसर को किया गया जप्त।

कुल 226 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही, 38 से अधिक वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय किया जाएगा पेश। durg police vehicle checking :

150 से अधिक वाहन चालकों पर की गई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही। Durg Police vehicle checking :

Durg Police vehicle checking : शाम 05 से 09 बजे तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग के समस्त थाना एवं चौकी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में चाकूबाजी करने वाले ,तीन सवारी घुमंतू, अड्डेबाजो, मोडिफाइड साइलेंसर वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई । सभी थाना क्षेत्र में शाम के समय एक साथ कार्यवाही से बदमाशो एवम संदिग्ध रूप से घूमने वालो में हड़कंप मचा, जिससे संपूर्ण दुर्ग जिले के थाना क्षेत्र में 226 से अधिक Vehicle चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, ये कार्यवाही खास तौर आवारा, घुमंतू, 3 सवारी वाहन चालकों के लिए थी। कार्यवाही को संवेदनशील इलाकों के आस पास, अड्डेबाजी करने वाले एरिया में प्वाइंट लगाकर एवम नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग अभियान लगाया गया था।

कुल 226 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही, 38 से अधिक वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय किया जाएगा पेश। durg police vehicle checking :

Durg Police vehicle checking : जिला दुर्ग के सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान में कुल 226 से अधिक Vehicle चालकों पर कार्यवाही की गई, जिसमे 38 वाहन चालक जो आवारा,घुमंतू , 3 सवारी वाहन चालक, जो बिना कागजात के पकड़ाए, उनकी वाहनों को जप्त कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा 06 मोडिफाइड साइलेंसर तेज आवाज बुलेट पर कार्यवाही कर साइलेंसर को जप्त किया गया है एवम 150 से अधिक वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर