एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अधीक्षण अभियंताएवं अनुभाग अधिकारी को दी गई भावपूर्ण विदाई…

जांजगीर। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा से दिसंबर माह में अधीक्षण अभियंता शेख रहीम बख्श एवं अनुभाग अधिकारी नारायण सिंह सेवानिवृत्त हो गए।

सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाॅवर कंपनी परिवार की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पाॅवर कंपनी की ओर से आभार जताया।
मुख्य अभियंता के हाथों सेवानिवृत्ति अधिकारियों को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया।

समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसडी द्विवेदी, आरके साव, एन. लकरा एवं  एके शाह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कांफ्रेंस हाल में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अभियंता एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं।

शेख रहीम बख्श ने विद्युत मंडल एवं पाॅवर कंपनी में 41 साल 9 माह 28 दिन की सेवाएं दी हैं। उनकी प्रथम नियुक्ति एचटीपीएस कोरबा पश्चिम में 05 मार्च 1983 को कनिष्ठ अभियंता के तौर पर हुई थी।  जबकि नारायण सिंह ने 40 वर्ष 06 माह 09 दिन की सेवाएं दी हैं। उनकी प्रथम नियुक्ति विद्युत मंडल कोरबा में 24 जून 1984 को हुई थी। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति अधिकारी द्वय द्वारा अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी आरएस. टेकाम द्वारा सेवानिवृत्ति अधिकारी एवं कर्मचारियों का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता नंदकिशोर घृतलहरे, एसके तारेंद्र, जेके गायकवाड़, वीके सिंह, मुख्य रसायनज्ञ उत्तम चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामनारायण राठौर एवं विजय कुमार मिश्रा को विशेष सहयोग रहा।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर