नवीन परीक्षा केंद्र किरारी अकलतरा में 12वीं हिंदी पेपर के साथ परीक्षा प्रारंभ…

जांजगीर। छतीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई। इस वर्ष जिले में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 26 हजार 749 परीक्षार्थी परीक्षा देगे। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 75 केन्द्र बनाए गए है। जिसमें नवीन परीक्षा केंद्र किरारी अकलतरा भी शामिल है। परीक्षा केंद्र किरारी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला किरारी ,गायत्री विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल तरौद ,शासकीय हाई स्कूल    चोरभट्टी ,अमृतलाल कश्यप बाल संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल चोरभट्टी,से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 253 परीक्षार्थी परीक्षा देगे।
             
नवीन परीक्षा केंद्र किरारी में परीक्षा के पूर्व  मां सरस्वती की तैल चित्र में अगरबत्ती एवं पुष्प अर्पित कर व श्री फल तोड़कर परीक्षा केंद्र प्रारंभ किया गया।  इस अवसर पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम के प्रतिनिधि रमेश चंद श्याम ने कहा किरारी के बच्चे परीक्षा दिलाने 10 किलोमीटर दूर अकलतरा परीक्षा देने जाते थे। अब किरारी में परीक्षा केंद्र होने से यहां के विद्यार्थी गांव में ही परीक्षा दे पाएंगे। अन्य केंद्र में जाना नहीं पड़ेगा।

सरपंच अशोक कश्यप के द्वारा सभी परीक्षार्थी को  मिठाई खिलाकर स्वागत किया अच्छे परिणाम के साथ पास होने की शुभकामनाएं दी ।
           
गौरतलब है कि 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से जो 28 मार्च तक चलेगी। इसी तरह 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक निर्धारित किया गया है।
       
नवीन परीक्षा केंद्र किरारी में सभी आवश्यक सुविधाएं   पंखा, पेयजल, शौचालय, कुर्सी, टेबल की समुचित ब्यवस्था बनाई गई है। नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जिला स्तर के साथ ही विकासखंड स्तर पर भी उडनदस्ता दल तैयार किए गए हैं। ये टीम परीक्षा केन्द्रों में औचक रूप से पहुंच कर जांच करेगी और नकल का मामला सामने आने पर प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।

       
इस अवसर पर रमेश चंद श्याम परमेश्वरी श्याम अशोक कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत किरारी, केंद्राध्यक्ष पंचराम पटेल शशिकांत दीवान प्राचार्य शासकीय उच्च माध्यमिक शाला किरारी, महेश्वर कश्यप प्राचार्य गायत्री विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरौद ,कमल कश्यप एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर