चर्चित थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा निलंबित.. जिससे हुई थी 33 लाख रुपये की ठगी उसी से वसूली के फिराक में थी पुलिस, आईजीपी ने कार्रवाई

चर्चित थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा निलंबित.. जिससे हुई थी 33 लाख रुपये की ठगी उसी से वसूली के फिराक में थी पुलिस, आईजीपी ने कार्रवाई

बेमेतरा: जिले के परपोड़ी थाने के चर्चित प्रमोद शर्मा को पुलिस महानिरिस्कह्क ने निलंबित कर दिया हैं। उनके साथ ही तीन आरक्षकों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया हैं। इस कार्रवाई के साथ ही आईजी रामगोपाल गर्ग ने जिले के एसपी को फ्रॉड मामले में तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले बेमेतरा के परपोड़ी थाना क्षेत्र में 33 लाख रु की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया था। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी। वही फ्रॉड के इस मामले में कार्रवाई करने के एवज में पीड़ित से पैसों की मांग की गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस के आला अफसरों से की थी। शिकायत के जांच का जिम्मा आईजी ने एसपी को दिया था। जाँच में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद आईजी रामगोपाल गर्ग ने थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, दो प्रधान आरक्षक और एक अन्य आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर