पिता ने 6 साल की मासूम बेटी को पीट पीट कर मार डाला, दूसरी बच्ची की हालत गंभीर…

पिटाई के बाद जब उल्टी होने लगी तो दोनों बेटी को लेकर पिता चाम्पा अस्पताल पहुंचा। तैश में आकर सनकी पिता ने अपनी 6 साल की बेटी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है।

खिलौने से खेलने को लेकर दो बेटियों में विवाद के बाद हैवान पिता इतना बेदर्द हो गया कि अपनी दोनों बेटियों की बेदम पिटाई कर दी। पिटाई के बाद जब उल्टी होने लगी तो दोनों बेटी को लेकर पिता चाम्पा अस्पताल पहुंचा। तैश में आकर सनकी पिता ने अपनी 6 साल की बेटी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है।

जांजगीर के चाम्पा थाना क्षेत्र के भोजपुर में हैवान पिता ने 2 बेटियों को लकड़ी के बत्ते से बेदम पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पिता की पिटाई से 6 साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं 8 साल की बेटी का इलाज चाम्पा के अस्पताल में जारी है। आरोपी पिता सलमान खान को चाम्पा पुलिस ने हिरासत में लिया है और जांच में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि हैवान पिता के बेदम पिटाई से बच्चियों के शरीर में खून उभर आया, जो विचलित कर देने वाला है। फिलहाल, आरोपी पिता सलमान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच में जुटी हुई है।

इस घटना से जहां गांव में आक्रोश है वहीं पिता के इस व्यवहार को लेकर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। आखिर बच्चे तो खेलने के लिए लड़ाई झगड़ा करते ही रहते हैं। लेकिन एक पिता को इस तरह का व्यवहार करना कितना जायज है। अपने आवेश में आकर पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की जान ले ली जिसे उसने पैदा किया था।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर