थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत एक ही घर के चार व्यक्तियों ने खाया जहर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 30 अगस्त की रात्रि में

1:- पंचराम पिता स्वर्गीय कपिल यादव उम्र 65 वर्ष,

2:- श्रीमती दिनेश नंदनी यादव पति पंचराम यादव 55 वर्ष,

3:- सूरज यादव पिता पंचराम यादव 27 वर्ष,

4:- नीरज यादव पिता पंचराम यादव 32 वर्ष

जांजगीर। सभी निवासी वार्ड नंबर 10 बोगा तालाब के पास शारदा चौक, थाना सिटी कोतवाली जांजगीर ने अज्ञात कारण से जहर सेवन किया है जिन्हें 30 अगस्त को ही जिला अस्पताल मे इलाज हेतु भर्ती किया गया था। जहां से CIMS अस्पताल बिलासपुर रिफर कर दिया गया था। सिम्स अस्पताल में नीरज यादव उम्र 32 वर्ष की 31 अगस्त को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है शेष तीनों को RB अस्पताल Ring Road No-2 महाराणा प्रताप चौक में इलाज हेतु भर्ती किया गया, जहां तीनों का उपचार चल रहा था। जिनकी भी 31 अगस्त की रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर