सनकी दोस्त : दोस्त ही बना दोस्त का हत्यारा, गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया तो चाकू मारकर कर दी युवक की हत्या

शहडोल। मध्य प्रदेश शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मोबाइल पर गेम नहीं खिलाने से नाराज युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को पुलिस व स्थानीय लोग अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

शहडोल। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रिंस कहार अपने कुछ साथियों के साथ मंगलवार को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। राजा उर्फ राज अहिरवार पिता राम बहादुर अहिरवार, 20 वर्ष, वहां पहुंचा। आपस में एक-दूसरे ने होली की बधाई दी। इसके बाद राजा ने प्रिंस से कहा मुझे भी गेम खेलना है। प्रिंस और उसके साथियों ने उसे गेम खिलाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।  

शहडोल। जिसके बाद प्रिंस कहार ने अपने पास रखे धारदार चाकू से गोद-गोदकर राजा की हत्या कर दी। विवाद के समय साथियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन प्रिंस ने किसी की नहीं सुनी और राजा को चाकू से गोद- गोदकर लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। \

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर