GGU के लॉ छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास: कैंपस में मची सनसनी, गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती…

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में कानून (लॉ) की पढ़ाई कर रहे छात्र आयुष यादव ने खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि वहां मौजूद अन्य छात्रों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए आग बुझाई, जिससे उसकी जान बच गई।

जानकारी के मुताबिक, आयुष ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपना एक वीडियो बनाया। इसके बाद वह कमरे से बाहर निकला और खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सिम्स भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार छात्र की हालत नाजुक है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।

छात्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है, जो बिलासपुर के एक निजी हॉस्टल में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी है।

जांच में जुटी पुलिस,

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्मदाह के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छात्र के मोबाइल, वीडियो और दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की असल वजह सामने आ सके।

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर