घरघोड़ा पुलिस ने तीन बैटरी चोरों को दबोचा, पंप हाउस और मोबाइल दुकान से चोरी की 4 बैटरी बरामद…

रायगढ़, । घरघोड़ा पुलिस ने चोरी की वारदातों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पंप हाउस और मोबाइल दुकान से बैटरी चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई कुल तीन बैटरियां बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 28 हजार रुपये है।

      
कल 22 सितंबर को रिपोर्टकर्ता कैलाश कुमार परस्ते ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि महावीर एनर्जी एंड कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड भेंगारी स्थित पंप हाउस में लगे दो नग एक्साइड कंपनी की 12 वोल्ट बैटरियां 14-15 सितंबर की दरमियानी रात चोरी हो गईं। इस पर पुलिस ने अपराध क्र. 253/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दिन ग्राम पाकादरहा निवासी रिपोर्टकर्ता राजेश खांडे ने भी शिकायत की कि उसके नावापारा टेंडा स्थित मोबाइल दुकान से शटर तोड़कर एक नग एक्साइड और एक नग एमरान कंपनी की 12 वोल्ट बैटरियां चोरी कर ली गईं। इस प्रकरण पर अपराध क्र. 254/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस दर्ज किया गया।

       
एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने टीम गठित कर मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर सूचना पर पुलिस ने संदेहियों शशिकांत चिकवा, छमेश राठिया और दिनेश राठिया (तीनों निवासी ग्राम नावापारा टेंडा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने दोनों स्थानों पर मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरेंडम पर तीनों चोरी की गई बैटरियां बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त की गईं।
       
प्रकरण में आरोपियों द्वारा संगठित रूप से चोरी का अपराध कारित करना पाए जाने पर धारा 112(2), 3(5) बीएनएस जोड़ी गई और तीनों को रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल और भानु चंद्रा की अहम भूमिका रही।

*गिरफ्तार आरोपी*-
(1) शषिकांत चिकवा पिता स्व. अशोक चिकवा उम्र 23 वर्ष
(2) छमेश राठिया पिता अनंत कुमार राठिया उम्र 23 वर्ष
(3) दिनेश राठिया पिता स्व. कार्तिकराम राठिया उम्र 23 वर्ष तीनों ग्राम नावापारा टेण्डा थाना घरघोड़ा

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर