Group of elephants : बलरामपुर. जिले में हाथियों का आतंक जारी है। जहां एक ग्रामीण को हाथी ने मार डाला घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
Group of elephants : बता दें कि जंगली हाथी ज़िले के कई हिस्सों में में तबाही मचा रहे हैं.
sइसी बीच एक हाथी अपने दल से बिछड़ गया. जिसने बलरामपुर. जिले के एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया.
yये घटना तब घटी जब ग्रामीण अपने खेत में धान की पहरेदारी कर रहा था.
Group of elephants : जानकारी के अनुसार, हाथी को देखकर ग्रामीण भागने लगा. तभी हाथी ने दौड़ाकर कुचल दिया.
Jungle area पूरा मामला शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम लडुवा का है. मौके पर वन अमला मौजूद है.