डिजिटल सशक्तिकरण : ग्रामीण उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण महोत्सव में छत्तीसगढ़ से शामिल समूह की महिलाएं

रायपुर. डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन पिछले 22 वर्षों से छत्तीसगढ़ समेत भारत के 26 राज्यों में डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है. 2000 सूचना प्रेन्योर केंद्र के माध्यम से ग्रामीण भारत में डिजिटल सशक्तिकरण के साथ- साथ समुदाय के सभी वर्गों को उनका हक अधिकार डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिलाने में प्रयासरत है. इस संस्था की ओर से दो दिवसीय महोत्सव ग्रामीण उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण महोत्सव (आरईईएफ) का आयोजन 2 और 3 मार्च को विवेकानंद सेवा केंद्र एवं शिशु उद्यान (वीएसएसयू), पश्चिम बंगाल में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ से भी समूह की महिलाएं शामिल हुए. इस महोत्सव में डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया.

image 2024 03 04T205226.815

RAIPUR NEWS : संस्था के कौशल सिन्हा ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन ग्रामीण भारत के डिजिटल नवाचार और उद्यमिता को प्रमोट करने के लिए किया गया. इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ समेत देशभर से महिलाएं शामिल हुई. संस्था का लक्ष्य सूचना प्रेन्यूर पुरस्कार समारोह, डिजिटल कलाकार पुरस्कार समारोह, देशभर से ग्रामीण डिजिटल नवाचारों का प्रदर्शन, कला कारिगरी हाट, और डिजिटल प्रतिभा, उद्यमिता की उत्कृष्टता और समाज की प्रगति पर केंद्रित होने वाले कार्यशालाओं और संवादों के माध्यम से एक समृद्धि से भरा वातावरण बनाने का है.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर