Gwalior News Gang rape : 17 वर्षीय युक्ति को स्कॉर्पियो में ले गया युवक, दोस्तों के साथ किया गैंगरेप और ,बेहोश छोड़कर भागे…
Gwalior News Gang rape : ग्वालियर। ग्वालियर में बैंक से घर लौटकर जा रही 17 साल की किशोरी को फेसबुक फ्रेण्ड एक कार से अपहरण कर सुनसान जगह ले गया। जहां उसने अपने दो साथियों के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी उस समय मारपीट की और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया। घटना की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Gwalior News Gang rape : दरअसल, पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के स्टोन पार्क निवासी एक सत्रह वर्षीय किशोरी ने शिकायत की है कि एक साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती मुरैना निवासी रामू कुशवाह से हुई थी। उसके बाद उनके बीच मोबाइल पर चेटिंग व अन्य बातचीत होने लगी। बीती 21 नवंबर को वह काम से Bank आई थी और Bank का काम खत्म कर वह वापस अपने घर जा रही थी कि तभी रामू का कॉल उसके मोबाइल पर आया और उससे पूछा कि वह कहां पर है तो उसने बता दिया कि वह मोतीझील पर है। इस पर उसने उसे रुकने को बोला तो वह रूककर उसका इंतजार करने लगी। तभी रामू सफेद स्कॉर्पियो कार से आया और उसे स्कॉर्पियो में जबरदस्ती बिठाकर ले गया। कार में रामू के साथ सरविन्द कुशवाह व छोटे खान था।
Gwalior News Gang rape : इसके बाद वह उसे मोतीझील पर ही एकांत स्थान पर ले गए और रामू ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जबकि सरबिन्द और छोटे खान ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी उस समय तक मारपीट की। जब तक वह बेहोश ना हो गई तब तक उसके साथ गलत काम करते रहे। इसके बाद आरोपियों ने उसे होश में लाने के बाद धमकी दी, कि अगर वह मुंह खोलेगी तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा और आरोपी उसे मोतीझील पर छोड़कर भाग गए। जिसके बाद वारदात की शिकार पीड़िता परिवार के साथ थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों रामू और सरविन्द कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि छोटे खां अभी भी फरार है जिसकी police तलाश कर रही है।
Gwalior News Gang rape : इस मामले में नागेंद्र सिंह सिकरवार, CSP ग्वालियर ने बताया कि किशोरी को फेसबुक फ्रेण्ड एक कार से अपहरण कर सुनसान जगह ले गया। जहां उसने अपने दो साथियों साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी उस समय मारपीट की और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया। घटना की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। वही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।