CRIME NEWS: 14 साल तक रेप करने वाले डॉक्टर का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया

बिलासपुर. युवती से 14 साल तक रेप करने वाले डॉक्टर का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है. बता दें कि युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसका पिता उसने डॉक्टर को बताया था. इस मामले में युवती की शिकायत पर डॉक्टर को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन उसने अपना DNA देने से मना कर दिया था. इसके बाद युवती ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी.

BILASPURNEWS: इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डॉक्टर, पीड़िता और उसकी बच्ची का DNA टेस्ट कराने का आदेश दिया है.दरअसल, बस्तर क्षेत्र में पदस्थ एक डॉक्टर के पास एक महिला इलाज के लिए जाती थी. महिला के साथ उसकी 13 साल की बेटी भी जाती थी. साल 2005 में डॉक्टर ने बेटी के साथ पहले छेड़छाड़ की, फिर धमकी देते हुए दुष्कर्म किया. साल 2010 में युवती की मध्यप्रदेश में शादी हो गई. इसके बाद भी डॉक्टर उसे डरा-धमका कर मायके आने पर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस बीच साल 2011 में युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसे युवती ने डॉक्टर का बताया है. इसके बाद साल 2019 में मायके आने पर डॉक्टर ने फिर अपने क्लीनिक में उससे रेप और मारपीट की.

BILASPURNEWS: बार-बार की धमकी, मारपीट और दुष्कर्म से तंग आकर युवती ने हिम्मत जुटाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, रेप और अन्य धाराओं में डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी का ब्लड सैंपल व DNA टेस्ट कराने कहा, लेकिन डॉक्टर ने इनकार कर दिया तो पीड़िता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसमें उसने डॉक्टर का DNA टेस्ट कराने की मांग की.मामले की सुनवाई जस्टिस एनके व्यास की बेंच में हुई. कोर्ट ने कहा कि सच का पता लगाने के लिए डॉक्टर का DNA टेस्ट जरूरी है. कोर्ट ने विवेचना अधिकारी को पीड़िता, उसकी बेटी और डॉक्टर का DNA कराने की अनुमति दी है.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर