सरिया शासकीय महाविद्यालय पर उच्च शिक्षा विभाग सख्त, प्रभार न सौंपने पर नोटिस जारी…

सारंगढ़-बिलाईगढ़ | 1 जून 2025: उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर ने शासकीय महाविद्यालय सरिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को सख्त चेतावनी जारी की है।

विभाग ने बताया कि करोडीमल .शासकीय शासकीय कला एवं विज्ञानं महाविद्यालय रायगढ़ से स्थान्तरित पूर्व प्राचार्य ने 5 दिसम्बर 2024 को शासकीय महाविद्यालय सरीया स्थानांतरित हो गई थीं, फिर भी आज दिनांक तक महाविद्यालय परिसर, संपत्ति, सामग्री और शेष राशि संबंधित पूर्व संस्था को हस्तांतरित नहीं की गई है।


यह शिकायत किरोडीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ द्वारा की गई थी, जिसमें बताया गया कि सरिया महाविद्यालय से न तो भवन का प्रभार सौंपा गया है, न ही प्रयोगशाला/कार्यालय की सामग्री की सूची या कोई दस्तावेज। साथ ही ₹95,000 की राशि भी अब तक संबंधित चालान के माध्यम से जमा नहीं की गई है।


विभाग ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई कर सम्पूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में यह भी उल्लेख है कि यू.जी.सी. से प्राप्त सामग्री भी वर्तमान में महाविद्यालय में मौजूद नहीं है।
यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो दोषी अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

screenshot 20250601 1821171739623634314915999
screenshot 20250601 1821263953293302313473066
Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर