IED Bomb Defused: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम ,गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने IED विस्फोटक को किया डिफ्यूज

IED Bomb Defused: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम ,गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने IED विस्फोटक को किया डिफ्यूज

IED Bomb Defused: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम ,गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने IED विस्फोटक को किया डिफ्यूज

गरियाबंद। IED Bomb Defused: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है l बस्तर क्षेत्र के अलावा गरियाबंद जिले के जंगलों और सीमा क्षेत्रों में भी नक्सलियों के होने की सूचना मिलती रहती है l ऐसी ही एक सूचना पर एसटीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस जवानों को आता देख नक्सली भाग खड़े हुए l सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को मौके से तीन IED बम बरामद हुए है l

IED Bomb Defused: मिली जानकारी के अनुसार जिला गरियाबंद अंतर्गत थाना शोभा से लगे अंतर्राज्यीय सीमाक्षेत्र के ग्राम कोदोमाली, इचरादि, गरीबा, सहबीनकछार जंगल क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद 16 मई को एसटीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम शोभा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदोमाली, इचरादि, गाजीमुड़ा, पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर थे l

IED को मौके पर किया नष्ट

इस दौरान ग्राम गरीबा के समीप जंगल में प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई माओवादी के नक्सलियों का डेरा दिखाई दिया l अपनी ओर पुलिस पार्टी को आता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गये। मौके पर पहुंचकर पुलिस बल द्वारा क्षेत्र का सघन सर्च किया गया जहां नक्सलियों द्वारा आमजन एवं सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत से लगाये गए l तीन आईईडी (बम) दिखाई दिये जिसे पुलिस बल के बीडीएस टीम द्वारा मौके पर नष्ट कर माओवादियों के षडयंत्र को विफल किया गया l

यह भी पढ़ें बड़ी खबर : डिप्टी रेंजर की सड़क हादसे में मौत पर हत्या का खुलासा, धरमजयगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया मामले का पटाक्षेप…

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर