INDIA Alliance Latest Update: ब्लॉक:खड़गे के घर डेढ़ घंटे चली बैठक खत्म, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- जनादेश मोदी के खिलाफ, गठबंधन में सभी का स्वागत…
नई दिल्ली। INDIA Alliance Latest Update लोकसभा चुनाव के परिणाम तो आ गए हैं l लेकिन सरकार बनने की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है l अब नई सरकार बनाने को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है l आज दिल्ली में पीएम आवास पर एनडीए की बैठक हुई है l जिसके बाद अब इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है l बैठक मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर चल रही है l
INDIA Alliance Latest Update: बैठक में कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी, NCP(SCP) के शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, RJD के तेजस्वी यादव, DMK नेता एमके स्टालिन और CPI(M) के सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद हैं।
बैठक में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
INDIA Alliance Latest Update: दिल्ली में भारतीय गठबंधन के नेताओं की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमने अच्छी तरह से लड़ाई लड़ी, एकजुट होकर लड़ाई लड़ी, दृढ़ता से लड़ाई लड़ी l भारतीय गठबंधन उन सभी दलों का स्वागत करता है जो हमारे संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों और आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के लिए इसके कई प्रावधानों के प्रति इसकी मौलिक प्रतिबद्धता को साझा करते हैं l जनादेश निर्णायक रूप से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ है, उनके और उनकी राजनीति के सार और शैली के खिलाफ है l यह स्पष्ट नैतिक हार के अलावा व्यक्तिगत रूप से उनके लिए एक बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति है l हालांकि, वह लोगों की इच्छा को विफल करने के लिए दृढ़ हैं l”
At the INDIA alliance leaders' meeting in Delhi, Congress President Mallikarjun Kharge says "We fought well, fought unitedly, fought resolutely. The INDIA Alliance welcomes all parties which share its fundamental commitment to the values enshrined in the Preamble to our… pic.twitter.com/WRwzZL6z8i
— ANI (@ANI) June 5, 2024
यह भी पढ़ें पुलिस ने उतारी रोमांस करने वाले कपल की भूत,एक के बाद एक वायरल हो रहा था सोशल मीडिया में वीडियो…