India vs Australia T20 in Raipur: T20 भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम कल T20 खेलने के लिए रायपुर पहुंचेंगी; टिकटों का वितरण आज से शुरू होगा
रायपुर: India vs Australia T20 in Raipur राजधानी Raipur में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली T20 मैच की तैयारी हो चुकी है। इस मैच के लिए अब टिकटों का भी वितरण शुरु हो गया है। इस वर्ष यह दूसरा मौका है, जब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसी कड़ी में भारत और ऑस्ट्रेलिया बुधवार को रायपुर पहुंचेगी। रायपुर के कोर्टयार्ड मैरियट होटल में दोनों टीम के खिलाड़ी रुकेंगे।
India vs Australia T20 in Raipur जिसके बाद 30 नवंबर को प्रेक्टिस करेंगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी से Police की टीम को होटल में तैनात कर दिया है। होटल में सुरक्षा की जिम्मेगदारी IPS रैंक के अधिकारी को दि गई है। इसके अलावा लगभग 100 से ज्यादा जवानो को भी तैनात किया गया है।
आज से शुरु हुई टिकटों का वितरण
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के लिए आज से टिकटों का वितरण शुरु हो गया है। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आज सुबह से इनडोर स्टेडियम में वितरण किया जा रहा है। मैच को लेकर रायपुर के दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।