IPS Transfer List : 25 जिलों में रेंज आईजी सहित पुलिस कप्तानो का ट्रान्सफर, देखें लिस्ट

IPS Transfer List

IPS Transfer List : प्रदेश की प्रभारी सरकार ने राजधानी रायपुर के पुलिस प्रमुख समेत करीब 25 क्षेत्रों के पुलिस नेताओं को इधर-उधर कर दिया है।

उन लोगों की सूची जो नई नौकरियों में स्थानांतरित होने वाले थे, जिनके बारे में हर कोई उत्साहित था, अब गायब हो गई है। प्रदेश की प्रभारी सरकार ने राजधानी रायपुर के पुलिस प्रमुख समेत करीब 25 क्षेत्रों के पुलिस नेताओं को इधर-उधर कर दिया है। राजधानी रायपुर के नये मुखिया अमरेश मिश्रा होंगे और रायपुर में पुलिस के नये मुखिया संतोष कुमार सिंह होंगे. रायपुर में मौजूदा पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है|

IPS Transfer List

इसके अलावा, डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव और बद्री नारायण मीना नाम के तीन पुलिस अधिकारी थे जिन्हें नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में महत्वपूर्ण पद दिए गए थे।

सरल शब्दों में कहें तो आईपीएस दीपांशु विजय काबरा को परिवहन विभाग से हटाकर रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

आईपीएस डी. रविशंकर को दो नए पद दिए गए हैं: जशपुर में पुलिस अधीक्षक और रायपुर में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त। इसका आदेश गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जारी किया है.

IPS Transfer List
IPS Transfer List
IPS Transfer List
IPS Transfer List
IPS Transfer List

OP Choudhary Statement : छ.ग. को दिवालियापन के कगार पर ले आयी है कांग्रेस सरकार, जानिए क्यों वित्तमंत्री ने कही ये बाते ?

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर