IT Raid: बड़े कारोबारी पर आईटी का छापा, कुंडली खंगाल रहे 100 से ज्यादा अधिकारियों…

IT Raid आईटी छापा कारोबारी

IT Raid: बड़े कारोबारी पर आईटी का छापा, कुंडली खंगाल रहे 100 से ज्यादा अधिकारियों…

कटनी IT Raid: कटनी जिले के कई बड़े व्यापारियों के घरों और उनके कई ठिकानों पर एक साथ 50 से ज्यादा लग्जरी कारों से इंकम टैक्स के 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने छापेमार कार्रवाई की l ये सभी व्यापारी दाल मिल और चावल मिल और कई बड़े व्यापार करते हैं l जिसमें से एक सबसे बड़ा व्यापार करने वाले अनिल इंडस्ट्रीज के तीन भाइयों के घरों व उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई l इस कार्रवाई में इंकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने सुबह-सुबह सभी जगहों पर दबिश देते हुए कागजातों को खंगाल रही है l

बता दें कि जिले के माधवनगर की प्रतिष्ठित फर्म अनिल इंडस्ट्रीज के अलावा कई बड़े व्यापारियों के ठिकानों व उनके घरों पर सुबह ही इंकम टैक्स विभाग की आधा सैंकड़ों अधिकारियों की टीम ने छापा मारा l अधिकारियों की टीम ने मिल सहित अनिल के निरंकारी भवन के सामने स्थित बंगलो में भी छापा मारकर जांच की l करीब 50 से ज्यादा लग्जरी कारों से जबलपुर भोपाल के अधिकारियों के दल ने एक साथ यह दबिश दी और सुबह से ही दस्तावेजों को खंगालने के लिए सूक्ष्म जांच शुरू कर दी l

वहीं इनकम टैक्स दल के साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही l बताया जाता है कि अनिल इंडस्ट्रीज उद्योग में जिले का एक उभरता नाम है जो कई दिनों से इनकम टैक्स के निशाने पर था l अनिल इंडस्ट्रीज और कई बड़े व्यापारियों पर अरबों के कर चोरी की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है l करीब दो दिन तक जांच चलने का अनुमान लगाया जा रहा है l

यह भी पढ़ें समय से पहले Chhattisgarh में मॉनसून जल्दी शुरू हो सकती है झमाझम बारिश

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर