IT Raid : रायपुर राजधानी में आयकर की ताबड़तोड़ छापेमारी इन स्थानों में दी दबिश
IT Raid : रायपुर । छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही काफी एक्शन देखे जा रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी की सरकार बनते ही दबसरे दिन से बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई थी। वहीं, आज राजधानी में आयकर की टीम ने ताबड़तोड़ छापे मारे हैं।
IT Raid : समता शॉपिंग आर्केड, सिलतरा, कुशालपुर में दबिश समता शॉपिंग आर्केड स्थित के के एग्रो ट्रेड वेंचर्स में छापा सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में छापा तेलघानी नाका स्थित दाल कारोबारी सूरज पल्सेस पर छापा तेलघानी नाका रोड स्थित राधा मोहन कॉम्प्लेक्स में रेड राम सागर स्थित आदेश्वर कॉम्प्लेक्स में रेड भैसथान स्थित मित्तल कॉम्प्लेक्स में रेड
IT Raid : बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं। वहीं, आयकर की टीम की कार्रवाई अब भी जारी है। तेलघानी नाका रोड स्थित राधा मोहन कॉम्प्लेक्स, राम सागर स्थित आदेश्वर कॉम्प्लेक्स और भैसथान स्थित मित्तल कॉम्प्लेक्स में आयकर की टीम ने ताबड़तोब छापेमारी की है।