जगदलपुर मै रेत तस्करों की चांदी, नदियों में हो रहा बेखौफ खनन…

रेत तस्करों

जगदलपुर मै रेत तस्करों की चांदी, नदियों में हो रहा बेखौफ खनन…

प्रशासनिक कसावट के दावों के बीच बकावंड ब्लॉक में रेत तस्करों के हौसले बुलंद हैं। कलेक्टर कह रहे हैं कि संबंधित विभाग लगातार प्रयास कर रहा है ताकि अवैध परिवहन रोका जा सके।

बस्तर जिले के बकावंड ब्लाक के बनियगांव और टलनार पंचायत में भस्केल नदी से इन दिनों रेत माफिया रेत की चोरी कर रहे हैं। दिन-दहाड़े मशीन लगाकर नदी का सीना चीरते हुए अवैध तरीके से रेत की तस्करी बदस्तूर की जा रही है।

खास बात यह है कि इन्हें रोकने वाला विभाग भी इनके कद और रसूख के आगे बौना नजर आ रहा है। बिना पंचायत की अनुमति के रेत तस्कर लगातार रेत निकाल रहे हैं। माफिया दादागिरी कर पंचायत प्रतिनिधियों को डरा कर रेत की चोरी कर रहे हैं। इस पूरे गोरखधंधे से माइनिंग डिपार्टमेंट के कर्मचारी अनजान हैं, ऐसा नहीं है, लेकिन मुंह फेर कर बैठे हैं। हर दिन बाकायदा भस्केल नदी में मशीनें लगाकर हाईवा और टिपर के जरिए रेत की तस्करी हो रही है।

यह भी पढ़ें Bihar News: बिहार में जीविका योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी: प्रत्याशी डॉ संदीप सौरभ…

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर