जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग को भगाने वाला युवक गिरफ्तार…

जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग को भगाने वाला युवक गिरफ्तार...

रायगढ़, । जूटमिल थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में प्रार्थिया ने 11 नवंबर 2025 को थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 400/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान प्रार्थिया एवं परिजनों ने संदेह व्यक्त किया कि कायाघाट निवासी रितेश चौहान बालिका को बहला-फुसला कर ले गया है। इस पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव ने संदेही पर मुखबिर लगाकर लगातार निगरानी रखवाई।

आज 18 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने लैलूंगा में घेराबंदी कर संदेही रितेश चौहान को पकड़ा, जिसके साथ गुम बालिका भी मिली। दोनों को थाना लाकर आवश्यक कथन एवं मेडिकल कराया गया। मामले में आरोपी के साक्ष्य अनुरूप धारा 87, 65 (1) बीएनएस एवं धारा 06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गयी है।

आरोपी रितेश चौहान पिता कन्हैया लाल चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कैशला थाना लैलूंगा, ह.मु. कायाघाट मुक्तिधाम के पास, को गिरफ्तार कर विधि अनुसार रिमांड पर भेज दिया गया है। महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों में जूटमिल पुलिस की यह त्वरित और प्रभावी सराहनीय कार्रवाई रही है ।

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर