ग्राम पंचायत किरारी में नागपंचमी के शुभ अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित जिसमे में परसाहीनाला के टीम को हराकर जांजगीर-चांपा टीम की जीत
जांजगीर। अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी में प्रतिवर्ष कि तरह इस वर्ष नागपंचमी मेला व कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें जिले व अन्य राज्यों से 50 से अधिक टीमों ने खेलने के लिए आए हुए थे।

लेकिन समय अभाव के कारण केवल 32 टीम का ही पंजीयन किया गया। जिसमे प्रथम ईनाम जांजगीर के टीम 10000 हजार नगद व शील्ड बनियान ,द्वितीय ईनाम परसाहीनाला के टीम को 7000 हजार नगद व शील्ड बनियान, तृतीय ईनाम तनौद के टीम को 5000 हजार नगद व शील्ड बनियान एवं सांत्वना ईनाम खुरूपारा कोरबा के टीम को 3000 हजार नगद शील्ड बनियान एवं बेस्ट रीडर विनोद जांजगीर, बेस्ट कैचर विशाल यादव परसहीनाला को प्रदान किया गया। दिनेश सिंह पूर्व भाजपा प्रत्याशी अकलतरा विधानसभा के मुख्य अतिथि में पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कबड्डी ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले प्रमुख खेल हैं। क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों ने राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को पूरे तन मन से एवं खेल भावना के साथ खेल खेलना चाहिए किसी भी खेल में हार और जीत तो होती है लेकिन हारने वाले टीम को निराश न होकर अगले प्रतियोगिता में बेहतर तैयारी के साथ खेलने का संकल्प लेना चाहिए। संचालन डॉक्टर हेमंत कश्यप मनोहर वर्मा परसदा एवं राजेंद्र साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्य सरपंच उप सरपंच पंच स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के स्टाफ व ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: किरारी में नागपंचमी मेला एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन