दुष्कर्म के आरोपी को कापू पुलिस ने दबोचा, युवती की रिपोर्ट पुलिस की त्वरित कार्रवाई…

         
रायगढ़|  जिले के कापू थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब एक युवती ने शुक्रवार 18 जुलाई को थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई कि युवक तुलसी राठिया ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया।
           
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की मुलाकात आरोपी तुलसी राठिया पिता जयपाल राठिया (24 वर्ष) से वर्ष 2020 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बाद आरोपी ने युवती से उसका मोबाइल नंबर लेकर संपर्क बनाना शुरू किया। कुछ समय बाद उसने प्रेम का इज़हार कर शादी का वादा किया और इसी बहाने पहली बार गांव के बाहर खेत में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। युवती के अनुसार, उसके मना करने के बावजूद आरोपी ने कई बार अपने घर में भी जबरन संबंध बनाए और जब भी शादी की बात की, वह टालमटोल करता रहा। अंततः अब आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने साहस कर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
            
कापू थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 69 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में ही छिपा हुआ है, जिस पर रविवार दोपहर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
             
इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई में कापू थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक हेमंत चन्द्रा, सुमेश गोस्वामी, आरक्षक विद्या पटेल और हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही। पुलिस की यह कार्रवाई महिला सुरक्षा को लेकर उसकी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचायक है।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर