Kedar Kashyap on CM Face : बीजेपी विधायक ने बैठक से पहले सीएम फेस पर बड़ा बयान देते हुए कहा,

Kedar Kashyap on CM Face : बीजेपी विधायक ने बैठक से पहले सीएम फेस पर बड़ा बयान देते हुए कहा, "आदिवासी मुख्यमंत्री।"

Kedar Kashyap on CM Face : बीजेपी विधायक ने बैठक से पहले सीएम फेस पर बड़ा बयान देते हुए कहा, “आदिवासी मुख्यमंत्री।” “आदिवासी मुख्यमंत्री।”

Kedar Kashyap on CM Face :रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम फेस को लेकर काफी हलचल मची हुई है। इसे लेकर आज राजधानी दिल्ली में सीएम फेस को लेकर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अहम बैठक बुलाई गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी दिल्ली रवाना हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि वे भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच सीएम फेस को लेकर अब बीजेपी विधायक केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है।

BJP में आदिवासी मुख्यमंत्री की बात चल रही है, इस सवाल पर केदार कश्यप ने कहा कि हमारा उद्देश्य था कि हमारी सरकार बने। सभी जगह बेहतर परिणाम आए हैं और सबका समर्थन प्राप्त हुआ है। सबका साथ सबका विकास यही लेकर चलते हैं। विधायक दल की बैठक के बाद सीएम का फैसला होगा। वहीं, सीएम बनने की इच्छा रखने वाले सवाल पर केदार कश्यप ने कहा, कि मैंने दावा नहीं किया है।भाजपा ने पद प्रतिष्ठा सम्मान दिया हैं। मुझे विधायक, मंत्री, प्रदेश में महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई। इसे बड़ा दायित्व और क्या हो सकता है।

बस्तर और सरगुजा की सीट पर मिली बढ़त को लेकर केदार कश्यप ने कहा, कि कांग्रेस ने 75 पार की बात कही थी। लेकिन सारे दिग्गज नेता हार गए हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज घमंड के साथ कहते थे मैं केवल फॉर्म भरने जाऊंगा, वोट मिल जायेगा फिर प्रमाण पत्र लूंगा। कांग्रेस ने जनता को टॉलरेट किया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने उन्हें हराया है। बुलडोजर को लेकर भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा, कि भ्रष्टाचार और कुशासन पर बुलडोजर चलेगा। जो गलत करेगा, उस पर बुलडोजर चलेगा। हमारे कार्यकर्ताओ में जोश है.. जुनून हैं..।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर