Negligence from DKS : इलाज छोड़ ऑपरेशन थिएटर में रील बनाने में मस्त दिखीं नर्स, लापरवाही पर प्रबंधन में हड़कंप

रायुपर. राजधानी के DKS शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही सामने आई है. ऑपरेशन थिएटर में तीन नर्स द्वारा रील (reel) बनाने की बात सामने आई है. सोशल मीडिया पर इमरजेंसी वार्ड से वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रबंधन ने तीनों नर्स को हटा दिया है.

image 2024 02 26T091826.977

RAIPUR NEWS : वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ओटी में ये तीनों नर्स सिरिंज लेकर ‘फिरता रहूं दर बदर’ और ‘कोलावेरी डी’ गाने पर रील बना रही हैं. राज्य के शासकीय अस्पताल में इस तरह का ये पहला मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्स पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दासर को हटा दिया है.

नियमों का उल्लंघन

RAIPUR NEWS : DKS अस्पताल के डॉक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि ओटी में चप्पल पहनकर जाना माना रहता है. ओटी में रील बनाने का वीडियो आया है. ये पूरा मामला कल रात का है. ये तीनों चप्पल पहने हुए थे. जबकि ओटी में ये अलाउड नहीं है. उनका एक अलग से ड्रेस रहता है. वह पहनकर जाना जरूरी रहता है. इन्होंने नियम का उल्लंघन किया है. साथ ही यह अस्पताल है. अस्पताल में रील बनाने का कोई नियम नहीं है. ऐसे में इनको निष्कासित किया गया है. ये तीनों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं. फिलहाल उन्हें निष्कासित कर जांच की जा रही है.

समर्थन में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

RAIPUR NEWS : बर्न वार्ड के विभागाध्यक्ष और सिस्टर इंचार्ज ने पत्र लिखकर इस अनुशासनहीनता की जानकारी दी थी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई. बैठक में ये निष्कर्ष निकला कि ऑपरेशन थियेटर सेंसेटिव जगह होती है. बीएससी नर्सिंग करने के बाद भी यदि जानबूझकर ऐसा काम किया गया है तो उन्हें तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाना उचित होगा. वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नर्सों के समर्थन में आ गया है. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर नर्सों की सेवा बहाल करने का अनुरोध किया है. 

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर